उत्तराखंड के अमरीका की कहानी
दोस्तों मेरा सादर प्रणाम!!!
फेसबुक पर चाटिंग करते करते कई दोस्त पूछते है कि आपका गाँव कहाँ है और जब मैं उन्हें बताता हु कि मेरा गाँव अमेरिका के पास है तो वो हँसते है! तो मैंने सोचा कि आज कहानी क्लेअर कर ही दू!
अमेरिका अल्मोरा जिले मैं एक गाँव का नाम है और वहां पर दुकान चलाने वाले दुकान दार का नाम अमर सिंह है वहां के लोग उनके अमरीका अमरीका (अमर चाचा ) पुकारते है तब से वहां का नाम अमरीका ही पड़ गया!
ये गाँव पाली, दोला और जालली के पास है! मासी से करीब १० किलोमीटर